सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के देवबंद थाने के इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा को उनके विवादित बयान के बाद लाइन हाजिर कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में इंस्पेक्टर शर्मा यह कहते नजर आए —
“जो गलत आदमी होता है, उसका कोई धर्म नहीं होता। नक्सली हिंदू धर्म में थे, नेवी में हिंदू पकड़े गए, बहुत से आतंकी आर्मी वाले पकड़े गए, पंजाब में हिंदू पकड़े गए। यह सोचना गलत है कि सिर्फ मुसलमान ही आतंकवादी होता है — आतंकवादी हर धर्म में हो सकता है।”
उनके इस बयान ने राजनीतिक और सामाजिक हलकों में हलचल मचा दी। कई संगठनों ने इस पर नाराजगी जताई, जिसके बाद पुलिस विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें लाइन हाजिर कर दिया।
सूत्रों के मुताबिक, इंस्पेक्टर शर्मा ने थाना परिसर में ही यह बयान दिया था, जहां उन्होंने आतंकवाद और धर्म को लेकर अपनी निजी राय रखी। बयान के वायरल होते ही पुलिस विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी।
वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि एक सरकारी अधिकारी के रूप में इस तरह के बयान देना अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। विभागीय कार्रवाई की संभावना से इंकार नहीं किया जा रहा है।
