मवाना: रिलायंस पेट्रोल पंप के पास मिले युवक के शव की हुई शिनाख्त, जन्धेड़ी निवासी रजनीश निकला मृतक

मवाना (मेरठ)। मवाना क्षेत्र के रिलायंस पेट्रोल पंप के पास मिले युवक के शव की शिनाख्त हो गई है। मृतक की पहचान ग्राम जन्धेड़ी निवासी रजनीश पुत्र सतपाल सिंह के रूप में हुई है। शव की पहचान मृतक के परिजनों ने थाना मवाना पहुंचकर की।

जानकारी के अनुसार, बृहस्पतिवार सुबह मवाना के रिलायंस पेट्रोल पंप के पास एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास शुरू किए थे। बाद में सोशल मीडिया के माध्यम से परिजनों को घटना की जानकारी हुई, जिसके बाद मृतक का बहनोई अमित उर्फ गुड्डू थाना मवाना पहुंचा और शव की पहचान अपने साले रजनीश के रूप में की।

मृतक के बहनोई अमित ने बताया कि रजनीश मवाना शुगर मिल में एक ठेकेदार के अधीन मजदूरी करता था और शराब पीने का आदी था। उन्होंने बताया कि उन्हें सोशल मीडिया के जरिए रजनीश के शव मिलने की जानकारी मिली, जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे।

पुलिस का कहना है कि घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है ताकि मौत के कारणों का पता लगाया जा सके। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

मवाना में सड़क पर मिला युवक का शव: पेट्रोल पंप के सामने पड़ा था, हादसे की आशंका