डी मोनफोर अकादमी में करियर काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित

डी मोनफोर अकादमी में करियर काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित, विद्यार्थियों में बढ़ा आत्मविश्वास – भविष्य को मिला नया मार्गदर्शन

बहसूमा। डी मोनफोर अकादमी में कक्षा 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों के लिए विशेष करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को सही करियर चयन के लिए मार्गदर्शन प्रदान करना और उनके भविष्य को दिशा देना रहा। कार्यक्रम में प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों से आए शिक्षाविदों व विषय-विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षाओं, तकनीकी व प्रबंधन क्षेत्र सहित विभिन्न उभरते करियर विकल्पों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

विशेषज्ञों ने छात्रों को उनकी रुचि, योग्यता और लक्ष्य के अनुसार करियर चुनने की प्रेरणा दी तथा भविष्य की तैयारी के लिए जरूरी सुझाव भी साझा किए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. समीर वर्मा ने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धी दौर में समय पर करियर मार्गदर्शन बेहद आवश्यक है, इससे विद्यार्थी अपने लक्ष्य को स्पष्ट कर सफलता की दिशा में बढ़ते हैं। वहीं उप-प्रधानाचार्या श्रीमती रितु चिकारा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ाने के साथ उन्हें भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए मानसिक रूप से तैयार करते हैं।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधन ने आमंत्रित विशेषज्ञों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों में खासा उत्साह देखने को मिला और उन्होंने इस पहल को अपने भविष्य के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।