डी मोनफोर अकादमी में इंटर हाउस थ्रो बॉल प्रतियोगिता: कृष्णमूर्ति हाउस बना चैंपियन, फाइनल में अरविंदो को हराया

बहसूमा। डी मोनफोर अकादमी में शनिवार को इंटर हाउस थ्रो बॉल प्रतियोगिता का आयोजन उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। विद्यालय के चारों हाउस—अरविंदो, कृष्णमूर्ति, टैगोर और विवेकानंद—ने प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और शानदार टीमवर्क व खेल भावना का प्रदर्शन किया। पहला मुकाबला कृष्णमूर्ति हाउस और टैगोर हाउस के बीच खेला गया जिसमें कृष्णमूर्ति हाउस विजयी रहा। दूसरा मैच अरविंदो हाउस और विवेकानंद हाउस के बीच हुआ, जिसमें अरविंदो हाउस ने जीत दर्ज की

तीसरे स्थान के लिए टैगोर और विवेकानंद हाउस के बीच मुकाबला हुआ जिसमें विवेकानंद हाउस ने जीत हासिल की। फाइनल मैच रोमांच और प्रतिस्पर्धा से भरपूर रहा, जिसमें तीन सेट खेले गए। इस कड़े मुकाबले में कृष्णमूर्ति हाउस ने 2–1 से अरविंदो हाउस को हराकर इंटर हाउस थ्रो बॉल प्रतियोगिता का खिताब जीता

विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. समीर वर्मा ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि खेल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वहीं उप प्रधानाचार्या श्रीमती रितु चिकारा ने विद्यार्थियों के उत्साह और जोश की प्रशंसा की और कहा कि इस प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्कृष्ट खेल भावना दिखाई। विद्यालय के कोच प्रशांत अहलावत ने भी खिलाड़ियों की मेहनत, लगन और अनुशासन की तारीफ करते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।