राष्ट्रपति भवन तक पहुंची डी मोनफोर अकादमी

New Delhi | डी मोनफोर अकादमी का गौरव बढ़ा: बाल दिवस पर छात्रों की टीम ने राष्ट्रपति से की भेंट

बाल दिवस 2025 पर डी मोनफोर अकादमी के छात्रों, निर्देशिका डॉ. गरिमा वर्मा और उप प्रधानाचार्या रितु चिकारा ने राष्ट्रपति भवन में माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भेंट की। यह ऐतिहासिक मुलाकात विद्यालय के लिए गौरव का क्षण बनी और छात्रों में नई ऊर्जा व प्रेरणा का संचार किया।

New Delhi | डी मोनफोर अकादमी के लिए 14 नवंबर बाल दिवस का दिन ऐतिहासिक गौरव लेकर आया, जब विद्यालय की निर्देशिका डॉ. गरिमा वर्मा और उप प्रधानाचार्या श्रीमती रितु चिकारा के नेतृत्व में विद्यालय के चार चयनित छात्र-छात्राओं को राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में विशेष आमंत्रण पर पहुंचने का सम्मान प्राप्त हुआ।

इस प्रतिनिधि मंडल में अवनी देशवाल (11वीं), निर्भय खगवाल (9वीं), अर्जुन (8वीं) और मानवी (8वीं) शामिल रहे, जिन्होंने बाल दिवस के अवसर पर माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू से प्रेरणादायक भेंट की। यह मुलाकात छात्रों के लिए उत्साह, प्रेरणा और सम्मान से भरपूर रही, जिसने उनके भीतर नई ऊर्जा और बड़े सपने देखने की भावना को जगाया।

इस प्रतिनिधिमंडल में चार छात्र-छात्राएं शामिल रहे—

  • अवनी देशवाल (कक्षा 11)
  • निर्भय खगवाल (कक्षा 9)
  • अर्जुन (कक्षा 8)
  • मानवी (कक्षा 8)

विद्यालय प्रतिनिधियों ने बताया कि राष्ट्रपति भवन का वातावरण, वहां की गरिमा, और राष्ट्रपति महोदया से हुई संवाद ने छात्रों के आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और सकारात्मक सोच को नई दिशा प्रदान की है। इस अवसर ने न केवल विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया बल्कि डी मोनफोर अकादमी की प्रतिष्ठा को और अधिक ऊँचाई पर स्थापित किया है।

बाल दिवस पर राष्ट्रपति भवन का यह आमंत्रण पूरे विद्यालय परिवार के लिए गर्व का विषय बना रहा। छात्रों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि यह यात्रा उनके जीवन का एक अविस्मरणीय क्षण है, जो उन्हें भविष्य में और उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित करता रहेगा।

विद्यालय परिवार में खुशी की लहर

इस उपलब्धि ने न केवल विद्यालय का नाम रोशन किया बल्कि छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों में भी हर्ष और गर्व की भावना भर दी।