मेरठ। जनपद की मवाना शुगर मिल में शुक्रवार सुबह गन्ना पेराई सत्र 2025-26 का विधिवत शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रदेश के राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने नारियल फोड़कर और फीता काटकर किया। इस दौरान मिल परिसर में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा-अर्चना कर गन्ना क्रशिंग कार्य का आरंभ किया गया। शुभारंभ समारोह में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, किसानों और मिल कर्मियों की बड़ी संख्या मौजूद रही।
मवाना सहकारी गन्ना समिति ने जानकारी दी कि इस सत्र में 70 हजार कुंतल गन्ने का इंडेंट जारी किया गया है। मिल प्रशासन के अनुसार, सभी क्रय केंद्र 5 नवंबर तक गन्ना खरीद कार्य प्रारंभ कर देंगे। किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी क्रय केंद्रों पर व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं।
वरिष्ठ महाप्रबंधक (गन्ना) प्रमोद बालियान ने बताया कि इस बार पेराई सत्र सामान्य से पहले शुरू किया गया है। सामान्यतः मिल में 4 नवंबर के बाद क्रशिंग आरंभ होती थी, लेकिन इस बार 31 अक्टूबर को ही मिल को चालू कर दिया गया। उन्होंने कहा कि मिल की सभी मशीनों की मरम्मत और परीक्षण कार्य समय से पहले पूरा कर लिया गया, जिससे बिना किसी रुकावट के पेराई कार्य शुरू हो सका। फिलहाल करीब 30 प्रतिशत क्रय केंद्र पहले ही संचालित हो चुके हैं।
गन्ना विकास समिति के सचिव विक्रम बहादुर सिंह ने बताया कि उनकी समिति से जुड़ी मवाना, दौराला और नंगलामल शुगर मिलों में शुक्रवार से पेराई सत्र की शुरुआत हो गई है, जबकि खतौली मिल 28 अक्टूबर से ही कार्यरत है। उन्होंने कहा कि समय पर पेराई शुरू होना किसानों के लिए राहत की बात है, क्योंकि इससे गन्ने की फसल सुरक्षित रहेगी और भुगतान भी समय पर मिलने की उम्मीद बढ़ गई है।
किसानों ने भी सरकार और मिल प्रशासन का आभार जताया। उनका कहना है कि इस बार पेराई सत्र तय समय से पहले शुरू होने से उन्हें बड़ी राहत मिली है। गन्ने के भुगतान में पारदर्शिता और समयबद्धता की उम्मीद के साथ किसानों में उत्साह देखा गया।
इस अवसर पर पूर्व प्रधान प्रमोद कौल, किला परीक्षितगढ़ के पूर्व अध्यक्ष अमित मोहन, गन्ना समिति अध्यक्ष विनोद भाटी, योगराज नंबरदार, अशोक चौधरी, नरेश चौधरी सहित क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान राज्य मंत्री ने किसानों से संवाद भी किया और उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार उनके हितों की रक्षा के लिए निरंतर प्रयासरत है।
राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश की शुगर मिलें अब समय पर चालू हो रही हैं और किसानों को उनके गन्ने का पूरा मूल्य मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि हर किसान को उसके परिश्रम का पूरा फल मिले और मिलों का संचालन पारदर्शिता के साथ किया जाए।
मवाना क्षेत्र में पेराई सत्र के आरंभ के साथ ही गन्ना ट्रॉलियों की आवाजाही बढ़ गई है। खेतों से गन्ना लाने वाले किसानों के चेहरों पर उत्साह साफ झलक रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार मौसम अनुकूल रहने से गन्ना उत्पादन और शुगर रिकवरी दोनों बेहतर रहेंगे।
