दिल्ली में कांग्रेस की पहली समीक्षा बैठक, बिहार चुनाव में करारी हार के बाद रणनीति पर मंथन

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस ने शनिवार को पार्टी की पहली महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की। यह बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के दिल्ली स्थित आवास पर हुई, जिसमें पार्टी की शीर्ष नेतृत्व टीम ने चुनाव नतीजों पर विस्तृत चर्चा की।

बैठक में राहुल गांधी, के.सी. वेणुगोपाल और अजय माकन भी मौजूद रहे। नेताओं ने हार के कारणों, संगठनात्मक कमजोरियों और आगामी राजनीतिक रणनीतियों पर गंभीर मंथन किया। बताया जा रहा है कि बैठक में प्रदेश संगठन की रिपोर्ट, उम्मीदवार चयन प्रक्रिया, जनसंपर्क रणनीति और चुनावी प्रबंधन की कमियों पर विशेष रूप से चर्चा हुई।

सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस नेतृत्व अब बिहार में संगठन को और मजबूती देने, जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने और भविष्य के चुनावों को देखते हुए नई रणनीति तैयार करने की दिशा में तेज़ी से काम करेगा।

बैठक के बाद पार्टी की ओर से संकेत मिले कि कांग्रेस आने वाले समय में बिहार में आक्रामक भूमिका अपनाएगी और संगठनात्मक बदलावों के जरिए फिर से जनसमर्थन हासिल करने का प्रयास करेगी।