थाना बहसूमा क्षेत्र में गंगा स्नान से लौटते समय दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट की घटना हुई। फायरिंग की आशंका भी जताई जा रही है, हालांकि पुलिस का कहना है कि अब तक किसी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है और न ही फायरिंग का कोई ठोस सबूत मिला है।
बहसूमा। थाना बहसूमा क्षेत्र के अंतर्गत गंगा स्नान से लौट रहे दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों में कहासुनी मारपीट में बदल गई। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। घटना के दौरान फायरिंग की आशंका भी जताई जा रही है, लेकिन पुलिस ने इसकी पुष्टि से इनकार किया है। थाना प्रभारी बहसूमा का कहना है कि “अभी तक किसी भी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है और न ही फायरिंग का कोई ठोस सबूत पाया गया है।”
फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों से बातचीत कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि घटना की सच्चाई सामने आ सके।
