किसान दिवस पर मौडखुर्द में मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती, किसानों ने दी श्रद्धांजलि

बहसूमा। मंगलवार को बहसूमा क्षेत्र के गांव मौडखुर्द में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह की जयंती किसान दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। गांव में स्थापित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर किसान मोर्चा मंडल महामंत्री लकी चौधरी एवं ग्राम प्रधान इंतजार देशवाल ने ग्रामीणों संग मिलकर प्रतिमा पर फूल माला अर्पित की।

नेताओं ने संबोधन के दौरान कहा कि चौधरी चरण सिंह एक ऐसे जननेता थे जिन्होंने हमेशा किसानों की आवाज़ को बुलंद किया। आज़ादी के बाद भारत के विकास काल में जब अनेक चुनौतियाँ सामने थीं, तब पश्चिमी यूपी की धरती से उठकर एक सामान्य परिवार का बेटा देश का प्रधानमंत्री बना और किसानों के हितों के लिए ऐतिहासिक फैसले किए। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश उनकी 123वीं जयंती को किसान दिवस के रूप में मना रहा है।

गौरतलब है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे चौधरी चरण सिंह का जन्म 23 दिसंबर 1902 को मेरठ जिले के बाबूगढ़ छावनी के पास स्थित नूरपुर गांव में हुआ था। उनके पिता का नाम चौधरी मीर सिंह था। अपने राजनीतिक जीवन में उन्होंने किसानों और शोषित वर्ग के उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण नीतियां लागू कीं, जिनकी वजह से उन्हें आज भी किसान नेता और किसान मसीहा के रूप में याद किया जाता है।

कार्यक्रम में ग्राम प्रधान मौडखुर्द इंतजार देशवाल, पूर्व प्रधान देवेंद्र सिंह, हरीश सिंह, लकी चौधरी, प्रहलाद सिंह, सोहनवीर सिंह, काले सिंह, गौरव कुमार, महिपाल सिंह, दुष्यंत सिंह, अब्दुल, शेरजान सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।