ccsu-prayogshala-mein-vinayak-vidyapeeth-ke-chhatron-ka-bhraman

Meerut News | चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में छात्रों का शैक्षिक भ्रमण

Meerut News। विनायक विद्यापीठ मोदीपुरम मेरठ के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग की ओर से विज्ञान विभाग के छात्र-छात्राओं के लिए चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की भौतिक एवं रसायन विज्ञान प्रयोगशालाओं का एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अनुप्रिता शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को किताबों के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान उपलब्ध कराना है। उन्होंने विद्यार्थियों से अधिक से अधिक अनुभव और जानकारी अर्जित करने की प्रेरणा दी।

ccsu-prayogshala-mein-vinayak-vidyapeeth-ke-chhatron-ka-bhraman

भ्रमण के दौरान विश्वविद्यालय की भौतिक विज्ञान प्रयोगशाला में छात्रों को गैस सेंसिंग सेटअप, स्कैनिंग इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोपी, इलेक्ट्रो केमिकल सेटअप, फ्यूमहुड, वैक्यूम ओवन, स्पेक्ट्रोफोटोमैट्री, एफएम एवं रमन लेबोरेटरी, क्रिस्टलाइजेशन तकनीक आदि के बारे में जानकारी दी गई। वहीं रसायन विज्ञान प्रयोगशाला में विभिन्न रासायनिक अभिकर्मकों के उपयोग और प्रयोग की प्रक्रिया समझाई गई।

इस दौरान छात्रों ने शिक्षकों और शोधकर्ताओं से प्रश्न भी पूछे जिनके संतोषजनक उत्तर देकर उन्हें विस्तार से समझाया गया। भ्रमण में विश्वविद्यालय के शोध एवं विकास निदेशक प्रो. बीर पाल सिंह, भौतिक विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. अनिल कुमार मालिक, प्रो. अनुज कुमार, डॉ. योगेंद्र कुमार गौतम, डॉ. नीरज पंवार, डॉ. कविता शर्मा सहित कई शोध छात्र मौजूद रहे।

वहीं केमिस्ट्री विभागाध्यक्ष डॉ. आर.के. सोनी और डॉ. मंजू भारद्वाज ने छात्रों को लैब की प्रक्रियाओं की जानकारी दी। महाविद्यालय की ओर से निदेशक इंजी. विकास कुमार, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर प्रवीन शर्मा, विभागाध्यक्ष विमलेश सिंह व संकाय सदस्य भी उपस्थित रहे।