CCSU दीक्षांत समारोह 2025: रुद्रा इंस्टिट्यूट हापुड़ की छात्रा काजल को मुरारीलाल माहेश्वरी स्वर्ण पदक, रेशु चौधरी ने हासिल किया तीसरा स्थान
रुद्रा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, नानपुर हापुड़ की एमकॉम की छात्रा काजल
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के 37वें दीक्षांत समारोह 2025 में रुद्रा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, नानपुर हापुड़ की एमकॉम की छात्रा काजल ने विश्वविद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए मुरारीलाल माहेश्वरी स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इस उपलब्धि से न केवल संस्थान बल्कि जनपद सहित अपने माता-पिता एवं गुरूजनों का नाम भी रोशन किया।
इसी समारोह में रुद्रा इंस्टिट्यूट की ही एमकॉम की छात्रा रेशु चौधरी ने विश्वविद्यालय मेरिट सूची में तृतीय स्थान प्राप्त कर एक अलग पहचान बनाई।
संस्थान की प्राचार्या डा. पूनम नागर ने खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि वर्ष 2022 से लगातार रुद्रा इंस्टिट्यूट के छात्र-छात्राएं सीसीएसयू में स्वर्ण पदक हासिल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि संस्थान में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना एवं एमएसएमई के माध्यम से ग्राफिक्स डिज़ाइन, योग शिक्षा, कंप्यूटर प्रशिक्षण और सिलाई केंद्र जैसे कार्यक्रमों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके साथ ही युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु समय-समय पर जॉब फेयर का भी आयोजन किया जाता है।
स्वर्ण पदक विजेता काजल ने अपनी सफलता का श्रेय मेहनत, माता-पिता एवं गुरूजनों के आशीर्वाद को दिया। उन्होंने कहा, “राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल और कुलपति डॉ. संगीता शुक्ला जी से गोल्ड मेडल पाकर बेहद गर्व महसूस कर रही हूं। सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। मेरा सपना प्रोफेसर बनने का है।”

इस अवसर पर प्राचार्या डॉ. पूनम नागर ने वाणिज्य विभागाध्यक्ष शेंकी त्यागी सहित सभी अध्यापकों को भी बधाई दी और छात्राओं की उपलब्धि को संस्थान के लिए गौरवपूर्ण क्षण बताया।
