बुलंदशहर में इंसाफ की उम्मीद लेकर आई एक पीड़िता की हिम्मत ने पुलिस महकमे की लापरवाही को उजागर कर दिया। दो दिन पहले एक बदहवास युवती अचानक DIG कलानिधि नैथानी की गाड़ी के सामने आ गई। उस समय युवती को रोकने के लिए थाने की पूरी टीम तैनात थी, लेकिन DIG ने तुरंत गाड़ी रुकवाई और युवती की बात सुनी।
युवती ने बताया कि उसके साथ रेप हुआ है लेकिन आरोपी फरार हैं और पुलिस उसकी शिकायत पर गंभीर कार्रवाई नहीं कर रही। मामला सुनकर DIG ने मौके पर ही एक्शन का निर्देश दिया। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और तेज़ी से सर्च ऑपरेशन चलाया।
दोनों फरार आरोपी गिरफ्तार
DIG के आदेश के बाद पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दबिशें देकर रेप के दोनों फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ जारी है और उन्हें कोर्ट में पेश करने की तैयारी हो रही है।
थानेदार लाइन हाजिर, जांच शुरू
मामले में लापरवाही सामने आने पर संबंधित थानेदार को तुरंत लाइन हाजिर कर दिया गया है। साथ ही उसके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है कि क्यों पीड़िता की शिकायत पर संवेदनशीलता और तत्परता नहीं दिखाई गई।
DIG का स्पष्ट संदेश
DIG कलानिधि नैथानी ने निर्देश दिया कि—
“पीड़ित के साथ किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हर शिकायत पर तुरंत और निष्पक्ष कार्रवाई अनिवार्य है।”
घटना के बाद पुलिस की कार्यशैली पर कई सवाल उठे हैं, लेकिन DIG की तत्परता से पीड़िता को राहत मिली है और आरोपी अब हिरासत में हैं।
