Bulandshahr Daroga Viral Video

बुलंदशहर में केस सुलझाते-सुलझाते ‘फिल्म डायरेक्टर’ बन गया दरोगा, वायरल वीडियो पर SP ने की कार्रवाई

बुलंदशहर। यूपी के बुलंदशहर जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां घरेलू विवाद के केस में गए एक उपनिरीक्षक (दरोगा) का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो की वजह यह बनी कि मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करने के बजाय दरोगा ने पूरे घटनाक्रम का डायरेक्टर-स्टाइल वीडियो शूट करा दिया।

पत्नी की शिकायत—पति तमंचे से धमकाता है

जिले की एक महिला ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसका पति आए दिन उसे परेशान करता है और तमंचे से जान से मारने की धमकी देता है। शिकायत मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

पुलिस ने बरामद किया तमंचा, पर वीडियो ने बढ़ाई मुश्किलें

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपी शख्स से तमंचा बरामद किया। लेकिन इसके साथ ही उपनिरीक्षक ने पूरी घटना को वीडियो में रिकॉर्ड करवाया, जैसे किसी क्राइम सीन की शूटिंग हो रही हो। यही वीडियो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

SP बोले—अनुभव की कमी से हुई गलती, विभागीय जांच शुरू

वायरल वीडियो मामले पर जिला SP ने कहा कि उपनिरीक्षक से अनुभवहीनता के कारण कुछ गलतियां हो गईं। मामले को गंभीरता से लेते हुए उसके खिलाफ विभागीय जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

मामला भले हल हुआ, लेकिन दरोगा की ‘डायरेक्टरी’ पर सवाल

एक तरफ पुलिस ने महिला की शिकायत पर कार्रवाई की और तमंचा बरामद किया, लेकिन कार्रवाई का तरीका सोशल मीडिया पर चर्चा और आलोचना का विषय बन गया है। लोग इसे “पुलिसिंग से ज्यादा फिल्म डायरेक्टिंग” बता रहे हैं।