बहसूमा। बहसूमा कस्बे में भारतीय चैरिटेबल ब्लड सेंटर के तत्वावधान में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए रक्तदान किया। यह रक्तदान शिविर कस्बे में डॉक्टर खालिद के बराबर, पुराने सिंडिकेट बैंक के सामने आयोजित किया गया।
रक्तदान शिविर का उद्घाटन समाजसेवी मोहित कुमार दक्ष द्वारा फीता काटकर किया गया। शिविर के दौरान कुल 19 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानव सेवा का संदेश दिया। आयोजन स्थल पर युवाओं में रक्तदान को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला।
रक्तदान शिविर के दौरान डॉक्टर खालिद ने रक्तदान के स्वास्थ्य लाभों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि नियमित रक्तदान से दिल की सेहत बेहतर होती है और हृदय रोग व स्ट्रोक का खतरा कम होता है। उन्होंने कहा कि खून में आयरन की अधिक मात्रा दिल के दौरे का जोखिम बढ़ा सकती है, जबकि नियमित रक्तदान से शरीर में आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित रहती है, जो हृदय स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है।
डॉक्टर खालिद ने यह भी बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा अत्यधिक कम हो जाती है, जिससे उन्हें आपात स्थिति में रक्त की आवश्यकता पड़ती है। ऐसे समय में रक्तदाताओं द्वारा दिया गया रक्त किसी की जान बचा सकता है। उन्होंने आमजन से अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान के लिए आगे आने की अपील की।
रक्तदान शिविर के दौरान अंकित टेक्नीशियन, राहुल टेक्नीशियन, आयोजक हिमांशु दक्ष, मुख्य अतिथि मोहित कुमार दक्ष और डॉक्टर खालिद सहित अन्य लोग मौजूद रहे। यह शिविर सामाजिक सरोकार और मानवता की मिसाल बना।
