NEWS HIGHWAY

खबरों का digital अड्डा

सड़क पर तालिबान” खड़ा करने वाले BJP नेता विकुल चपराना गिरफ्तार, पुलिस हिरासत में वीडियो वायरल, BJP पर उठे सवाल

पुलिस हिरासत में विकुल चपराना की तस्वीर

पुलिस हिरासत में विकुल चपराना की तस्वीर

मेरठ में भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष विकुल चपराना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो गया है। वीडियो में विकुल चपराना कार निकालने के विवाद को लेकर दो युवकों की सरेआम पिटाई करता दिख रहा है और उनसे सड़क पर नाक रगड़वाकर माफी मंगवाता है। घटना के दौरान उसने मंत्री का नाम लेकर अपनी धाक जमाने की भी कोशिश की।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विकुल चपराना को गिरफ्तार किया है। सभी धाराएं जमानती हैं और आरोपी को धारा 151 के तहत कोर्ट में पेश किया जा चुका है।
पुलिस ने कहा कि “कानून सबके लिए समान है, किसी को भी सड़क पर तालिबान जैसी हरकत करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।”

सूत्रों के मुताबिक, जिनकी पिटाई की गई, वे BJP के ही वोटर बताए जा रहे हैं, जिससे पार्टी के भीतर भी नाराजगी बढ़ गई है।
हालांकि, BJP ने अब तक विकुल चपराना के खिलाफ कोई संगठनात्मक कार्रवाई नहीं की है।