नई बिहार सरकार में मंत्रालयों का फ़ॉर्मूला लगभग तय: बीजेपी को 15–16 मंत्रालय, जेडीयू को 14+1 और एलजेपी(आरवी) को 3 मंत्री पद मिलने की संभावना।
पटना। बिहार में नई सरकार के गठन की तैयारी तेज़ हो गई है और इसी बीच मंत्रिमंडल को लेकर बड़ा फ़ॉर्मूला सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी और जेडीयू के बीच विभागों और मंत्री पदों को लेकर सहमति लगभग तय मानी जा रही है। नई सरकार में जातीय संतुलन, क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व और गठबंधन धर्म—तीनों को ध्यान में रखकर चेहरों का चयन किया जा रहा है।
सूत्र बताते हैं कि बीजेपी को इस बार 15 से 16 मंत्री पद मिलने की संभावना है। वहीं सरकार के नेतृत्व कर रही जेडीयू के हिस्से 14 मंत्री और 1 डिप्टी सीएम स्तर का पद आ सकता है। उधर, एलजेपी (राम विलास) के कोटे से 3 मंत्री बनाए जाने पर भी बात लगभग तय मानी जा रही है।
राजनीतिक हलकों में इसे मजबूत गठबंधन का संतुलित फ़ॉर्मूला माना जा रहा है। हालांकि अंतिम सूची सीएम की मंजूरी और दिल्ली से हरी झंडी के बाद ही सामने आएगी। फिलहाल सभी दलों के संभावित मंत्री नामों को लेकर पार्टी दफ्तरों में चर्चाएं पूरे उफान पर हैं।
