पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे अब बस कुछ ही घंटों दूर हैं, लेकिन असली सवाल यह है कि — “बिहार बोलेगा… और दिल्ली सुनेगी!”
“क्या कल के नतीजे सिर्फ बिहार की सरकार तय करेंगे, या उनका असर देश की सत्ता पर भी पड़ेगा?”
राजनीतिक गलियारों में यही चर्चा है कि बिहार का जनादेश इस बार सिर्फ पटना तक सीमित नहीं रहेगा। यहां से उठने वाली लहर दिल्ली तक असर डाल सकती है।
क्योंकि बिहार हमेशा से सियासत की दिशा तय करने वाला राज्य रहा है चाहे जेपी आंदोलन हो या सामाजिक न्याय की राजनीति।
कल आने वाला फैसला तय करेगा कि देश की हवा किस ओर बह रही है।
📱 News Highway से जुड़ें
देश-दुनिया की हर बड़ी खबर और अपने क्षेत्र की ताज़ा अपडेट अब सीधे अपने WhatsApp पर पाएं।
अभी फ्री में रजिस्टर करें और News Highway परिवार का हिस्सा बनें।
