प्रशान्त कौशिक, मेरठ
मेरठ। भारत स्काउट और गाइड संस्था उत्तर प्रदेश की मंडलीय समीक्षा बैठक आज स्काउट भवन मेरठ में बड़े उत्साह के साथ संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता ज्योति प्रसाद, उप शिक्षा निदेशक (प्रथम मंडल, मेरठ) ने की। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना गीत और स्वपरिचय के साथ हुई, जिसके बाद मंचासीन अतिथियों का पारंपरिक तरीके से स्कार्फ पहनाकर और प्रतीक चिन्ह स्वरूप पौधा भेंट कर स्वागत किया गया।
अध्यक्ष ज्योति प्रसाद के साथ सह जिला विद्यालय निरीक्षक हापुड़ डॉ. शैलेंद्र सिंह और मेरठ से कृष्ण कुमार का स्वागत प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं जिला मुख्यायुक्त मेरठ रेखा शर्मा, जिला गाइड कमिश्नर बृजेश, जिला सचिव डॉ. गौरव पाठक और जिला कोषाध्यक्ष डॉ. अंशु श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर मेरठ मंडल के हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, बागपत और मेरठ जनपदों से स्काउट/गाइड से जुड़े जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे। इनमें जिला मुख्यायुक्त, जिला कमिश्नर, सचिव, कोषाध्यक्ष, लीडर ट्रेनर, सहायक लीडर ट्रेनर, स्काउट मास्टर और गाइड कैप्टन शामिल रहे।
बैठक में एजेंडा बिंदुओं के अनुसार पंजीकरण, नवीनीकरण, संबद्धता शुल्क और प्रादेशिक बकाया जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। इसके साथ ही विभिन्न जनपदों के पदाधिकारियों ने अपनी-अपनी प्रगति आख्या (Progress Report) प्रस्तुत की। बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि सभी कस्तूरबा विद्यालयों और सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों में स्काउट/गाइड पंजीकरण की प्रक्रिया को तेज किया जाएगा ताकि संस्था के कार्यों का विस्तार हो सके।
कार्यक्रम में आगामी 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी पर विशेष चर्चा की गई, जो नवंबर माह में आयोजित होनी है। इसमें मेरठ मंडल के सभी जनपदों को उनके-उनके दायित्व सौंपे गए ताकि आयोजन की तैयारियां समय पर और प्रभावी तरीके से पूरी हो सकें। मंडल कंटिजेंट को भी विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जिला कार्यालयों के रखरखाव और संरचनात्मक सुधार को प्राथमिकता दी जाएगी, ताकि संस्था की कार्यक्षमता और बेहतर हो।
इस अवसर पर वयस्क संसाधन कमिश्नर (गाइड) रिहाना सुल्तान और वयस्क संसाधन कमिश्नर (स्काउट) अजय नंदन शर्मा ने उपस्थित होकर अपने विचार साझा किए और सभी प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया। दोनों ने संगठनात्मक अनुशासन, टीम भावना और सेवा भावना के महत्व पर प्रकाश डाला।
बैठक का संचालन अमित कुमार, सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त (मेरठ एवं सहारनपुर मंडल), और डॉ. गौरव पाठक, जिला सचिव मेरठ द्वारा किया गया। उन्होंने बैठक को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराया और विभिन्न प्रस्तावों को संज्ञान में लिया।
अंत में मुख्यायुक्त रेखा शर्मा ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भारत स्काउट/गाइड संस्था का उद्देश्य केवल प्रशिक्षण नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण में युवाओं को सेवा, अनुशासन और नेतृत्व के गुणों से ओत-प्रोत करना है। उन्होंने कहा कि संगठन के प्रत्येक सदस्य को समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में कार्यरत रहना चाहिए।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया, जिसके बाद सभा को औपचारिक रूप से विसर्जित किया गया। बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने स्काउट/गाइड आंदोलन को और अधिक सशक्त बनाने का संकल्प लिया।
