रामराज, मुजफ्फरनगर |भारतीय किसान यूनियन संघर्ष मोर्चा की एक महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को रामराज क्षेत्र में आयोजित की गई। बैठक का आयोजन युवा जिला संगठन मंत्री ठाकुर सतपाल सिंह चौहान द्वारा किया गया, जबकि इसकी अध्यक्षता युवा जिलाध्यक्ष विपिन गुर्जर ने की। बैठक में राष्ट्रीय संगठन मंत्री सनी चौधरी (सदरपुर) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान क्षेत्रीय किसानों और संगठन से जुड़े पदाधिकारियों ने रामराज बिजली घर से संबंधित विभिन्न समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। साथ ही समिति रामराज में व्याप्त खामियों की ओर भी राष्ट्रीय संगठन मंत्री का ध्यान आकर्षित कराया गया। समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए सनी चौधरी ने आश्वासन दिया कि इन सभी मुद्दों के समाधान के लिए शीघ्र ही एक महापंचायत का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रशासन के समक्ष किसानों की आवाज़ मजबूती से रखी जाएगी।
इस अवसर पर संगठन के विस्तार को गति देते हुए कई युवाओं को भारतीय किसान यूनियन संघर्ष मोर्चा की सदस्यता दिलाई गई। जिनमें प्रमुख रूप से प्रियांशु चौहान, अर्जुन चौहान, सुरेश चौहान, लाखन चौहान, सचिन चौहान, विपिन चौहान और प्रभुद चौहान शामिल रहे। सभी नव-नियुक्त सदस्यों ने संगठन की नीतियों पर विश्वास जताते हुए किसानों के हक की लड़ाई में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया।
बैठक में मौजूद पदाधिकारियों ने कहा कि भाकियू संघर्ष मोर्चा किसानों की समस्याओं को लेकर लगातार संघर्षरत है और आने वाले समय में संगठन को और अधिक मजबूत किया जाएगा।
— News Highway डिजिटल डेस्क
