बहसूमा (मेरठ)। क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं से नाराज होकर भारतीय किसान यूनियन (तोमर) के युवा जिला अध्यक्ष मेरठ अभिषेक चौधरी ने रविवार को बहसूमा थाना पहुंचकर क्राइम इंस्पेक्टर प्रतिभा सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने मुख्य बाजार में हुई दुकानों की चोरियों का जल्द खुलासा करने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
गौरतलब है कि शुक्रवार की देर रात बहसूमा कस्बे के मुख्य बाजार में अज्ञात चोरों ने चार दुकानों के शटर तोड़कर नगदी और सामान चोरी कर लिया था। सुबह जब व्यापारी दुकानें खोलने पहुंचे तो ताले टूटे मिले और अलमारियों से नकदी व समान गायब था। घटना की जानकारी मिलते ही व्यापारियों में भय और रोष का माहौल बन गया।
भाकियू तोमर के युवा जिलाध्यक्ष अभिषेक चौधरी ने कहा कि यह कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी थाने से मात्र 100 मीटर की दूरी पर समरसेबल मोटर की चोरी सहित किसानों की ट्यूबवेलों से दर्जनों बार सामान चोरी हो चुका है। बावजूद इसके, पुलिस की कार्रवाई सिर्फ औपचारिक मुकदमा दर्ज करने तक सीमित रहती है, आज तक किसी भी चोरी का खुलासा नहीं हो पाया है।
उन्होंने कहा कि पुलिस जनता की सुरक्षा की जिम्मेदार है, लेकिन लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ऐसा प्रतीत होता है कि अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और पुलिस निष्क्रिय बनी हुई है। अगर आने वाले दिनों में इन घटनाओं का खुलासा नहीं किया गया तो भाकियू तोमर संगठन जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के कार्यालय पर धरना देने के लिए मजबूर होगा।
इस दौरान संगठन के कई पदाधिकारी मौजूद रहे, जिनमें शिवांशु ककरन (युवा तहसील अध्यक्ष), स्पर्श यादव (ग्राम अध्यक्ष बटावली), विवेक लांबा (युवा तहसील उपाध्यक्ष), सचिन लांबा (युवा मीडिया प्रभारी), अमित चौधरी (सदरपुर), गर्वित चाहल, नितिन चौधरी और राजकुमार चौधरी शामिल रहे। सभी ने एकस्वर में कहा कि अगर चोरी की घटनाओं पर लगाम नहीं लगी तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
व्यापारी वर्ग ने भी प्रशासन से मांग की है कि रात्रि गश्त बढ़ाई जाए, बाजारों में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी सख्त की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
