मवाना थाने पर भाकियू कार्यकर्ताओं का हंगामा — पुलिस पर पक्षपात के आरोप से मचा बवाल, धरना देकर जताया विरोध
मवाना (मेरठ):
शुक्रवार देर शाम मवाना थाना परिसर उस वक्त रणभूमि में बदल गया जब भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के सैकड़ों कार्यकर्ता ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में सवार होकर थाने पहुंचे और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए।
मामला भाकियू एनसीआर के महामंत्री नरेश चौधरी और मवाना निवासी मेहकर के बीच मुबारिकपुर रोड पर हुई कहासुनी से जुड़ा बताया जा रहा है। घटना के बाद नरेश चौधरी ने थाने में तहरीर दी थी, लेकिन किसानों का आरोप है कि पुलिस ने शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की, बल्कि एकतरफा रवैया अपनाते हुए पक्षपात किया।
किसान नेताओं का कहना है कि प्रशासन जानबूझकर मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है।
भाकियू कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि उनकी तहरीर पर निष्पक्ष कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को जिलेभर में फैलाया जाएगा।
धरने के दौरान माहौल कुछ समय के लिए तनावपूर्ण बना रहा। इसी बीच, मेहकर मौके पर पहुंचकर माफी मांगने लगे, जिसके बाद स्थिति धीरे-धीरे सामान्य होने लगी।
सूचना पर सीओ पंकज लवानिया भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और किसान नेताओं से बातचीत की। लंबे संवाद के बाद किसानों ने धरना समाप्त किया और शांतिपूर्वक लौट गए।
थाने के बाहर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी जुट गए थे, जिससे कुछ समय के लिए अफरातफरी और तनाव का माहौल बन गया।
हालांकि देर रात तक क्षेत्र में पुलिस बल तैनात रहा ताकि किसी अप्रिय घटना को टाला जा सके।
