Bhadohi SuryaBhan Yadav Case

भदोही में थाने में पूछताछ के बाद संदिग्ध हालात में युवक की मौत, तालाब से मिला शव, इंस्पेक्टर सस्पेंड

भदोही। यूपी के भदोही ज़िले में एक बेहद गंभीर और संदिग्ध मामला सामने आया है। एक लड़की के लापता होने के मामले में नामज़द सूर्यभान यादव की लाश सोमवार को एक तालाब में मिली है। दो दिन पहले ही पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए थाने बुलाया था। अब युवक की मौत ने कई बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।

लड़की की गुमशुदगी और FIR से शुरू हुआ था मामला

जिले में हाल ही में एक लड़की लापता हो गई थी, जिसके आधार पर परिजनों ने सूर्यभान यादव के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी। पुलिस ने लड़की को बरामद कर लिया और उसके बाद सूर्यभान को लगातार पूछताछ के लिए थाने बुलाया जा रहा था।

थाने में पूछताछ के बाद तालाब से मिला शव

परिजनों के बयान के अनुसार, सूर्यभान को 2 दिन पहले पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया था। इसके बाद अचानक सोमवार को उसकी लाश तालाब में मिली, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

पुलिस का दावा, थाने से ‘चुपचाप’ निकल गया था

मामले में बड़ा मोड़ उस समय आया, जब पुलिस ने दावा किया कि पूछताछ के दौरान सूर्यभान थाने से चुपचाप निकल गया और बाद में उसकी लाश तालाब में मिली।

इंस्पेक्टर अजीत श्रीवास्तव सस्पेंड

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जांच में लापरवाही के आरोप में इंस्पेक्टर अजीत श्रीवास्तव को सस्पेंड कर दिया गया है।

पुलिस का कहना है कि शव के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें सूर्यभान ने लड़की पक्ष के आरोपों से मानसिक रूप से परेशान होने और आत्महत्या करने की बात लिखी है।

सुसाइड नोट या कुछ और? सवालों के घेरे में पुलिस

लाश के पास से सुसाइड नोट मिलना, पूछताछ के दौरान सूर्यभान का थाने से भाग जाना—
ये दोनों बातें अब भारी संदेह के दायरे में हैं।

स्थानीय लोगों और परिवार का कहना है कि पुलिस की कहानी पर कई सवाल खड़े होते हैं और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच जरूरी है।

News Source – Twitter (X)