NEWS HIGHWAY

खबरों का digital अड्डा

“संवेदना का स्वागत सबके लिए समान” — बेटियाँ फाउंडेशन ने दीपावली पर जरूरतमंदों संग मनाया मानवता का पर्व

बेटियाँ फाउंडेशन

बेटियाँ फाउंडेशन

मेरठ। दीपों के इस पावन त्यौहार पर बेटियाँ फाउंडेशन ने समाज में प्रेम, संवेदना और समानता का संदेश देते हुए “संवेदना का स्वागत सबके लिए समान” कार्यक्रम के तहत मेरठ की तेजगढ़ी स्थित स्लम बस्ती में जरूरतमंद परिवारों के साथ दीपावली मनाई। संस्था की टीम ने स्वयं उपस्थित होकर लगभग 100 गरीब परिवारों को पौष्टिक भोजन, कपड़े और आवश्यक सामग्री वितरित की, जिससे झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले परिवारों के चेहरों पर खुशी और सुकून झलक उठा।

संस्था की सचिव शिवकुमारी गुप्ता ने कहा, “यह हमारे लिए सेवा नहीं बल्कि मानवता का उत्सव है। हर मुस्कान हमें यह एहसास दिलाती है कि छोटी-सी मदद भी किसी की ज़िंदगी में बड़ी खुशी बन सकती है।”
उपाध्यक्ष डॉ. क्षमा चौहान ने बताया कि बेटियाँ फाउंडेशन हमेशा समाज के कमजोर वर्गों तक उम्मीद, सम्मान और समान अवसर पहुँचाने के लिए समर्पित रहेगा।

संस्था की सदस्य विनीता तिवारी ने उपस्थित लोगों से कहा कि “हमारा मकसद केवल भूख मिटाना नहीं, बल्कि हर दिल में उम्मीद जगाना है। हमें बच्चों को शिक्षा के माध्यम से आगे बढ़ाना होगा ताकि आने वाला कल इस बस्ती का नाम रोशन करे।”

कार्यक्रम में अध्यक्ष अंजु पांडेय, बबीता कटारिया, विपिन सहित पूरी संस्था टीम ने मिलकर दीप जलाए और सेवा का संदेश दिया। इस पहल ने न केवल गरीबों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरी, बल्कि समाज में एकता, प्रेम और संवेदना का सुंदर दीप भी प्रज्वलित किया।