बेटियां फाउंडेशन कंबल वितरण मेरठ

Meerut: बेटियां फाउंडेशन ने किया कंबल वितरण, सर्दी में जरूरतमंदों को मिली बड़ी राहत

मेरठ। निरंतर सामाजिक कार्यों के लिए चर्चित बेटियां फाउंडेशन ने आज पीवीएस मॉल चौकी के पास सर्दी से बचाव के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। कठोर ठंड के बीच मजदूर चौक पर एकत्रित हुए सैकड़ों श्रमिकों को बुलाकर कंबल वितरित किए गए, जिससे उन्हें राहत मिली और चेहरों पर मुस्कान नजर आई।

संस्था की ओर से बताया गया कि यह अभियान जरूरतमंदों को सहायता प्रदान करने और सामाजिक दायित्व निभाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। कार्यक्रम के दौरान संस्था सदस्य डीके पांडे, सुधा अरोड़ा, कुसुम शर्मा, सरिता त्यागी, शशि बाला, विनीता तिवारी, कुसुम मित्तल, अंजू पांडेय, अमिता अरोड़ा, विपिन, टिलवा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

इस दौरान पुलिस चौकी प्रभारी एवं स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए और फाउंडेशन के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की। संस्था ने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी जरूरतमंदों की सहायता के लिए ऐसे सामाजिक कार्य जारी रहेंगे।