📰 रिपोर्ट: अर्जुन देशवाल, न्यूज़ हाईवे, संवाददाता
बहसूमा (मेरठ)। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को बहसूमा क्षेत्र में राष्ट्रीय एकता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर “रन फॉर यूनिटी” रैली का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिसकर्मियों और छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य आयोजन श्री मनफूल सिंह कन्या इंटर कॉलेज में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ क्राइम इंस्पेक्टर प्रतिभा सिंह और विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती भावना चौधरी ने संयुक्त रूप से सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों, छात्राओं और शिक्षकों ने “राष्ट्रीय एकता की शपथ” ली।
इंस्पेक्टर प्रतिभा सिंह ने अपने संबोधन में कहा —
“सरदार वल्लभभाई पटेल भारत की एकता के प्रतीक थे। उन्होंने आज़ादी के बाद 562 रियासतों को मिलाकर अखंड भारत का निर्माण किया। हमें उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर देश की एकता और अखंडता को मजबूत बनाना है।”
उन्होंने छात्राओं से कहा कि भारत की प्रगति तभी संभव है जब युवा वर्ग एकजुट होकर देश के विकास में योगदान दे। प्रधानाचार्या भावना चौधरी ने कहा कि आज का यह आयोजन केवल एक स्मृति नहीं, बल्कि एक संकल्प है — राष्ट्र की एकता, अखंडता और सामूहिक सौहार्द बनाए रखने का।
रैली श्री मनफूल सिंह कन्या इंटर कॉलेज से शुरू होकर मौडकला मुख्य मार्ग से होकर गुज़री और पुनः विद्यालय परिसर में आकर समाप्त हुई। इसमें लगभग 50 पुलिसकर्मियों और 250 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया।
प्रतिभागियों ने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर “एक भारत, श्रेष्ठ भारत”, “वंदे मातरम्”, “जय सरदार पटेल” जैसे देशभक्ति नारे लगाए, जिससे पूरा क्षेत्र देशभक्ति के रंग में रंग गया।
रैली के दौरान बहसूमा पुलिस ने अनुशासन और एकता का शानदार उदाहरण पेश किया। क्राइम इंस्पेक्टर प्रतिभा सिंह ने कहा कि “राष्ट्र की सेवा और सुरक्षा के लिए हर नागरिक को सरदार पटेल के त्याग और समर्पण से प्रेरणा लेनी चाहिए।”
इस मौके पर उपनिरीक्षक भावना यादव, रामराज चौकी इंचार्ज जगतपाल सिंह, उपनिरीक्षक उदय पाल सिंह, अभिषेक कुमार, सोनू चौधरी, उवेश खान, धर्मवीर सिंह, अभिषेक प्रताप, शुभम त्रिपाठी, प्रधानाचार्या श्रीमती भावना चौधरी, कॉलेज प्रबंधक ब्रह्मचारी सिंह, विद्यालय स्टाफ एवं क्षेत्र के नागरिक उपस्थित रहे।
रैली के समापन पर सभी ने राष्ट्रीय अखंडता और भाईचारे को बनाए रखने का संकल्प लिया। क्षेत्रवासियों ने इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि “बहसूमा पुलिस ने समाज को एकजुटता और देशभक्ति का प्रेरणादायक संदेश दिया है।”
कार्यक्रम के अंत में छात्राओं ने सरदार पटेल के जीवन पर आधारित लघु भाषण और नारे प्रस्तुत किए। पूरा माहौल “एकता में ही शक्ति है” के संदेश से गूंज उठा।
