सरदार पटेल जयंती पर बहसूमा थाने में धूमधाम, पुलिसकर्मियों ने लगाई “रन फॉर यूनिटी” दौड़

📰 रिपोर्ट: अर्जुन देशवालन्यूज़ हाईवेसंवाददाता

बहसूमा। शुक्रवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती बहसूमा थाना परिसर में हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाई गई। इस अवसर पर क्राइम इंस्पेक्टर प्रतिभा सिंह के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में सभी पुलिसकर्मी शामिल हुए। सुबह 8 बजे सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इंस्पेक्टर प्रतिभा सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि “आजादी के बाद देश को एकजुट करने में सरदार पटेल का योगदान अविस्मरणीय है। उन्होंने 562 रियासतों को मिलाकर अखंड भारत का निर्माण किया, जो हर भारतीय के लिए गर्व की बात है।” उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों से सरदार पटेल के आदर्शों को आत्मसात करने और राष्ट्र की एकता व अखंडता की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के अंतर्गत “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया गया, जिसमें थाना प्रभारी समेत सभी पुलिसकर्मियों ने लगभग डेढ़ किलोमीटर की दौड़ लगाई। दौड़ के दौरान पुलिसकर्मियों ने “एकता जिंदाबाद” और “वंदे मातरम्” के जयघोष के साथ वातावरण को देशभक्ति से भर दिया।

अंत में सभी पुलिसकर्मियों ने राष्ट्रीय अखंडता और देश की सुरक्षा के प्रति निष्ठा की शपथ ली। क्षेत्रवासियों ने पुलिस की अनुशासन और एकता भावना की सराहना की। यह आयोजन समाज में एकता, सौहार्द और देशभक्ति का संदेश देने वाला साबित हुआ।