डी मोनफोर अकादमी में श्रद्धा और राष्ट्रभक्ति के साथ मनाया गया वीर बाल दिवस

बहसूमा: डी मोनफोर अकादमी में श्रद्धा और राष्ट्रभक्ति के साथ मनाया गया वीर बाल दिवस, छात्रों ने जाना साहिबज़ादों का बलिदान

बहसूमा स्थित डी मोनफोर अकादमी में वीर बाल दिवस श्रद्धा, सम्मान और राष्ट्रभक्ति के साथ मनाया गया। विद्यार्थियों ने गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबज़ादों के अद्वितीय साहस और बलिदान पर आधारित भाषण, कविता पाठ और कीर्तन प्रस्तुत किया। विद्यालय प्रशासन ने बच्चों को वीरता, सत्य और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम राष्ट्र समर्पण और शहीदों को नमन के साथ संपन्न हुआ।

बहसूमा। डी मोनफोर अकादमी में शुक्रवार को वीर बाल दिवस बड़े उत्साह, श्रद्धा और राष्ट्रभक्ति के जज़्बे के साथ मनाया गया। यह दिवस सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबज़ादों – साहिबज़ादा अजीत सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह और फतेह सिंह की अमिट वीरता व सर्वोच्च बलिदान की स्मृति में मनाया जाता है।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने साहिबज़ादों के जीवन संघर्ष, साहस, त्याग और धर्म के प्रति अदम्य आस्था पर आधारित भाषण, कविता पाठ और विचार प्रस्तुत किए। शिक्षकों ने बच्चों को बताया कि कम उम्र होते हुए भी साहिबज़ादों ने अत्याचार के आगे घुटने टेकने के बजाय सत्य, न्याय और धर्म के मार्ग को चुना, जो आज भी पूरी दुनिया के लिए प्रेरणा है।

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने गुरबाणी के शबदों का पाठ और भावपूर्ण कीर्तन प्रस्तुत किया, जिससे विद्यालय का वातावरण भक्तिमय और उत्साहपूर्ण हो गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. समीर वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि वीर बाल दिवस हमें साहस, आत्मबल और सच्चाई के लिए खड़े होने की प्रेरणा देता है। वहीं उप-प्रधानाचार्या श्रीमती रितु चिकारा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों, संस्कृति और देशभक्ति की भावना को मजबूत करते हैं। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र के प्रति समर्पण और वीर बलिदानियों को नमन के साथ किया गया।