बलिया: यूपी के बलिया जिले में पत्रकार शुभम श्रीवास्तव पर शराब तस्करों द्वारा किए गए हमले का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। दैनिक भास्कर के पत्रकार शुभम शुक्रवार देर रात शराब की तस्करी पर स्टिंग ऑपरेशन कर रहे थे, तभी तस्करों ने उन पर हमला कर दिया। हमले में पत्रकार के चेहरे पर गंभीर चोटें आईं और आंख के पास जख्म के निशान बने हुए हैं। घटना के बाद पत्रकार को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पत्रकार ने इस संबंध में थाना बैरिया में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
बलिया पुलिस ने बताया कि —
“इस सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर **दो नफ़र आरोपियों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।”
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है और शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। वहीं पत्रकार संगठनों ने इस हमले की कड़ी निंदा की है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
