Bahsuma Water Crisis

Bahsuma Water Crisis: पाइप फटने से दो दिन से पानी सप्लाई बंद, वार्ड वासी परेशान

बहसूमा। जल जीवन मिशन योजना के तहत बहसूमा कस्बे में सड़क के बीचों-बीच नई पाइपलाइन बिछाने का काम जारी है। इसी दौरान पहले से दबे पाइप को क्षति पहुंच गई, जिसके चलते पाइप फट गया और पिछले दो दिनों से इलाके में पानी की सप्लाई पूरी तरह बंद है

दो दिन से नलों में पानी न आने की वजह से वार्ड वासी पीने के पानी से लेकर नहाने-धोने तक भारी संकट झेल रहे हैं। सर्दी के मौसम में पानी न मिलना लोगों के लिए और भी मुश्किलें खड़ी कर रहा है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि पाइप फटने की सूचना कई बार दी जा चुकी है, लेकिन मरम्मत कार्य शुरू न होने से लोगों की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं। शिकायतकर्ता बताते हैं कि “दो दिन से ड्रॉप तक पानी नहीं आया… कैसे गुज़ारा करें?”

जल जीवन मिशन योजना के तहत नई लाइन डालने का काम लगातार चल रहा है, लेकिन अधूरे प्रबंधन और लापरवाही के चलते कस्बे में पेयजल व्यवस्था ठप पड़ गई है।