मेरठ के बहसूमा थाने में तैनात उपनिरीक्षक अभिषेक कुमार को बाल कल्याण अधिकारी नियुक्त किया गया है। अब थाने में नाबालिगों से जुड़े मामलों की निगरानी और संवेदनशील कार्रवाई की जाएगी।
बहसूमा (मेरठ)। बहसूमा थाना क्षेत्र में तैनात उपनिरीक्षक अभिषेक कुमार को बाल कल्याण अधिकारी (Child Welfare Officer) नियुक्त किया गया है। इससे पहले यह जिम्मेदारी उपनिरीक्षक राखी विमल के पास थी। नए अधिकारी के रूप में अभिषेक कुमार के कार्यभार संभालने के बाद थाने में बाल संरक्षण और किशोर न्याय से जुड़े मामलों के समाधान में और तेजी आने की उम्मीद है।
पुलिस विभाग ने किशोर न्याय अधिनियम (Juvenile Justice Act) के तहत प्रत्येक थाने में बाल कल्याण अधिकारी नामित करने के निर्देश दिए थे। उसी क्रम में अब बहसूमा थाने में यह जिम्मेदारी उपनिरीक्षक अभिषेक कुमार को सौंपी गई है।
बाल कल्याण अधिकारी के रूप में अभिषेक कुमार थाने में नाबालिग बच्चों से जुड़े मामलों की निगरानी करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि ऐसे मामलों को संवेदनशीलता और कानूनी प्रक्रिया के अनुसार निपटाया जाए।
थाने में इस बदलाव के बाद पुलिस विभाग और स्थानीय नागरिकों ने अभिषेक कुमार को बधाई दी है। वहीं, उपनिरीक्षक राखी विमल के कार्यकाल में बच्चों से संबंधित मामलों को संवेदनशीलता से निपटाने के लिए भी उनकी सराहना की गई थी।
