बहसूमा थाना प्रभारी निरीक्षक ने क्षेत्र में पैदल गश्त कर दिया सुरक्षा का भरोसा, नागरिकों से की बातचीत – Bahsuma News

Bahsuma News | बहसूमा थाना प्रभारी निरीक्षक प्रतिभा सिंह ने शनिवार शाम नगर व आसपास के क्षेत्रों में पुलिस फोर्स के साथ पैदल गश्त कर आम जनमानस में सुरक्षा और भरोसे का संदेश दिया। गश्त के दौरान उन्होंने दुकानदारों, व्यापारियों और राहगीरों से बातचीत कर कानून-व्यवस्था को लेकर फीडबैक लिया।

इंस्पेक्टर प्रतिभा सिंह ने लोगों से अपील की कि किसी भी तरह की परेशानी या संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने कहा कि पुलिस का मुख्य उद्देश्य अपराध पर नियंत्रण और पीड़ितों को न्याय दिलाना है।

लोगों से मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया

गश्त के दौरान नागरिकों ने अपनी समस्याएं साझा कीं, जिन पर थाना प्रभारी निरीक्षक ने त्वरित समाधान का भरोसा दिया। देर शाम तक चली यह पैदल गश्त क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी रही। स्थानीय लोगों ने कहा कि ऐसी पहल से सुरक्षा की भावना और अधिक मजबूत होती है।

व्यापारियों से भी की बातचीत

इंस्पेक्टर प्रतिभा सिंह ने बाजार क्षेत्र में दुकानदारों से वार्ता करते हुए उनकी समस्याओं और सुझावों को जाना। उन्होंने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि पुलिस हर स्थिति में उनके साथ खड़ी है और क्षेत्र की सुरक्षा प्राथमिकता है।

web title: Bahsuma police station in-charge Pratibha Singh conducted a foot patrol in the area, interacted with citizens, and assured them of their safety.