एस.आई.आर. को लेकर बैठक का आयोजन, मतदाता सूची निरीक्षण व संशोधन पर हुई चर्चा

बहसूमा (मेरठ): सोमवार को मवाना पूर्वी मंडल के अंतर्गत सेक्टर शक्ति केंद्र मोड़ खुर्द में लकी चौधरी एवं तजपुरा में शक्ति केंद्र संयोजक विनोद नागर के आवास पर एस.आई.आर. (SIR) को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में मतदाता पूर्ण निरीक्षण और संशोधन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर मवाना पूर्वी मंडल अध्यक्ष राजीव चौधरी ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची के निरीक्षण एवं संशोधन को लेकर जागरूकता फैलाना है, ताकि हर पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में सुनिश्चित हो सके।

उन्होंने कहा कि यह पहल लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करेगी और आम नागरिकों को अपने मतदान अधिकार के प्रति सजग बनाएगी।

बैठक में मंडल अध्यक्ष राजीव चौधरी, बूथ अध्यक्ष लकी चौधरी, अमित देशवाल, आकाश, हरीश, विनेश शर्मा, हरिशपाल, हरिशरण शर्मा, उज्वल, प्रीत, मनोज शर्मा, सुशील बीडीसी, विनोद नागर, निशांत उपाध्याय सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।