युवा नेता शुभम लांबा हुए बीजेपी में शामिल, जिला अध्यक्ष हरवीर पाल ने पहनाया पार्टी पटका

बहसूमा: युवा नेता शुभम लांबा हुए बीजेपी में शामिल, जिला अध्यक्ष हरवीर पाल ने पहनाया पार्टी पटका

बहसूमा में राष्ट्रीय लोकदल के युवा नेता शुभम लांबा शुक्रवार को जिला अध्यक्ष हरवीर पाल के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए। जिला अध्यक्ष ने पटका पहनाकर उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। शुभम लांबा के भाजपा में शामिल होने से समर्थकों और क्षेत्र में उत्साह का माहौल दिखाई दिया। क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने शुभकामनाएं दीं।

बहसूमा। कस्बा बहसूमा में शुक्रवार को राजनीतिक हलचल उस समय तेज हो गई जब राष्ट्रीय लोकदल के युवा नेता शुभम लांबा भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। जिला अध्यक्ष हरवीर पाल के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में शुभम लांबा को भाजपा का पटका पहनाकर विधिवत पार्टी की सदस्यता दिलाई गई।

शुभम लांबा के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की खबर मिलते ही समर्थकों और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। उन्होंने कहा कि जिलाध्यक्ष हरवीर पाल के मार्गदर्शन में वह संगठन को मजबूत करेंगे और पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाएंगे।

इस मौके पर श्याममोहन गुप्ता, सुमनेस सुमन, ओमवीर प्रजापति, कृष्ण कुमार प्रजापति, डॉ. एन.के. गुप्ता, मोहित कुमार दक्ष, अमरीश शर्मा, दानिश अल्वी, अमित खटीक, मोहित भवानिया, स्पर्श सिंघल, प्रतीक मित्तल और जयवीर सिंह सहित अनेक गणमान्य लोगों ने शुभम लांबा को बधाई दी। वहीं क्षेत्रवासियों ने फोन पर एवं उनके आवास पर पहुंचकर शुभकामनाएं दीं।