🔴 बहसूमा में दुकानों में चोरी, निरीक्षण करने पहुंचे एसपी देहात अभिजीत कुमार, जल्द खुलासे के दिए निर्देश

बहसूमा (मेरठ): बहसूमा नगर में शुक्रवार देर रात अज्ञात चोरों ने आधा दर्जन दुकानों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। इन वारदातों से नगर के व्यापारियों में भारी रोष है। रविवार शाम को एसपी देहात अभिजीत कुमार मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष अमन गोयल ने एसपी देहात से मांग की कि चोरी की घटनाओं का जल्द से जल्द खुलासा किया जाए और रात के समय पुलिस गश्त को और सख्त किया जाए।

इस पर एसपी देहात अभिजीत कुमार ने इंस्पेक्टर प्रतिभा सिंह को निर्देशित किया कि रात में पुलिस गश्त बढ़ाई जाए और चोरी की घटनाओं में शामिल अपराधियों का शीघ्र पता लगाया जाए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था से समझौता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

व्यापारियों ने आशंका जताई है कि जैसे-जैसे ठंड और कोहरा बढ़ेगा, चोरों के सक्रिय होने की संभावना भी बढ़ जाएगी। उन्होंने प्रशासन से सख्त निगरानी और गश्त बढ़ाने की मांग की है ताकि ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।