🚨 प्रशासन की लापरवाही: खटारा वाहनों में ढोए जा रहे स्कूली बच्चे, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

बहसूमा (मेरठ): बहसूमा कस्बे और रामराज क्षेत्र में स्कूलों के लिए चलने वाले वाहनों की हालत बेहद जर्जर हो चुकी है। कई स्कूल वैन और टेंपो ऐसे हैं जिनकी फिटनेस मियाद पूरी हो चुकी है, फिर भी इन्हें रोज़ाना स्कूली बच्चों को लाने-ले जाने में इस्तेमाल किया जा रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि अधिकांश वाहन इतने खराब हैं कि कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। कई वाहनों पर नंबर प्लेट तक नहीं लगी है, जिससे किसी दुर्घटना की स्थिति में उनकी पहचान कर पाना भी मुश्किल होगा।

क्षेत्र के सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों में हजारों छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं। बच्चों को ले जाने वाले वाहनों में ओवरलोडिंग आम बात है। बच्चे ठूंस-ठूंसकर भरे जाते हैं, जबकि कई गाड़ियों में घिसे हुए टायर और खराब ब्रेक सिस्टम जैसी खामियां हैं।

लोगों ने आरोप लगाया है कि स्कूल प्रबंधन और प्रशासन की लापरवाही के कारण बच्चों की जान जोखिम में पड़ी हुई है। जिम्मेदार अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।

इस मामले पर आरटीओ अनीता सिंह ने बताया कि,

“जल्द ही ऐसे अवैध और खटारा वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बच्चों की सुरक्षा से किसी भी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”