बहसूमा। सर्वोत्तम पब्लिक स्कूल शाहपुर बटावली के प्रांगण में आयोजित चार दिवसीय स्काउट–गाइड कैंप का समापन शुक्रवार को उत्साह, ऊर्जा और हर्षोल्लास के बीच हुआ। कैंप में शामिल छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा, कौशल और अनुशासन का ऐसा अद्भुत प्रदर्शन किया कि उपस्थित अतिथि और ग्रामीण भी प्रभावित हो उठे।
कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व विधायक व मंत्री प्रभुदयाल वाल्मीकि ने संस्थान के निदेशक सोनू यादव, प्रशिक्षण निरीक्षक मनोज कुमार, ग्राम प्रधान दीपक कुमार और जगपाल प्रधान के साथ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। शुरुआत मनमोहक सरस्वती वंदना से हुई, जिसने वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।
कैंप में कुल 12 स्काउट–गाइड टोलियाँ बनाई गईं, जिनमें प्रत्येक टोली ने भारत के किसी एक राज्य का प्रतिनिधित्व किया। लगभग 20 छात्र-छात्राओं ने इस कैंप में भाग लेकर चार दिन के प्रशिक्षण में सीखी गई गतिविधियों, अनुशासन, प्राथमिक चिकित्सा, टीमवर्क, सामाजिक चेतना और आत्मनिर्भरता के कौशलों का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, आपदा प्रबंधन अभ्यास, समूह गतिविधियों और आत्मविश्वास से भरे प्रदर्शन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में शामिल एडवोकेट राकेश यादव ने स्कूल की सराहना करते हुए कहा, “सर्वोत्तम वास्तव में सर्वोत्तम है। विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उत्कृष्ट कार्य कर रहा है।”
ग्राम प्रधान दीपक कुमार ने बच्चों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि “सर्वोत्तम स्कूल के बच्चे भविष्य में निश्चित ही अपने माता-पिता और क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।”
वरिष्ठ समाजसेवी जसवीर राणा झुंझुनी ने कहा कि विद्यालय ने “जंगल में मंगल” कर दिखाया है। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतिभा ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के उज्ज्वल भविष्य को दर्शाती है।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि प्रभुदयाल वाल्मीकि ने सभी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने उपस्थित अतिथियों को भी सम्मानित किया और बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि स्काउट–गाइड का प्रशिक्षण जीवन भर काम आने वाला अमूल्य अनुभव है।
कार्यक्रम का संचालन कु. स्मृति सिंह ने सफलतापूर्वक किया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल संचालक सोनू यादव ने मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर जसवीर लाबा, रविंदर खेड़ी, अरविन्द लम्बा, सित्तम प्रधान नगला, कुंवारपाल शास्त्री, निखिल प्रधान तखावली, इरफ़ान बटावली, मुकुल बंसल, हरीश पाल मीरपुर, जयवीर मीरपुर, भोपाल नया गांव, इलम सिंह तखावली, प्रेम सिंह मीरपुर, प्रवीण कुमार तखावली, कृपाल सिंह नगला खेप्पड़ सहित सैकड़ों क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में को-ऑर्डिनेटर श्रीमती कोमल दक्ष, अंकित कश्यप, गौरव शर्मा, चित्र बैंसला, चांदनी सैनी, सारिका गौतम, तनु यादव, हरेंद्र प्रजापति सहित सभी शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।
