बहसूमा पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान

Bahsuma News: बहसूमा पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान, मचा हड़कंप

बहसूमा। मंगलवार शाम बहसूमा पुलिस ने थाने के सामने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया, जिससे वाहन चालकों में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान पुलिस टीम ने संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की गहन तलाशी ली।

थाना प्रभारी निरीक्षक प्रतिभा सिंह ने बताया कि बाईपास तिराहा, कैलाशपुरी चौराहा और थाने के सामने कार व बाइक चालकों को रोककर दस्तावेजों की जांच की गई। पुलिस ने वाहन चालकों को आवश्यक कागजात साथ रखने, सीट बेल्ट और हेलमेट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने की हिदायत दी। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की गई।

चेकिंग अभियान के दौरान कई वाहन चालक पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए अपने वाहन छोड़कर इधर-उधर भागते देखे गए, जबकि कुछ छोटे वाहन चालक दूसरे रास्तों से निकलकर बचने की कोशिश करते नजर आए। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक अनुशासन बनाए रखने के लिए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।