बहसूमा पुलिस ने बुधवार को सुरक्षा और यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। बिना नंबर प्लेट, बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट वाहनों पर कार्रवाई की गई। क्राइम इंस्पेक्टर प्रतिभा सिंह के नेतृत्व में कई चालान काटे गए।
बहसूमा। सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से बहसूमा पुलिस ने बुधवार को सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। क्राइम इंस्पेक्टर प्रतिभा सिंह के नेतृत्व में यह अभियान थाने के सामने, मुख्य बाजार, चौराहों व बाईपास तिराहे पर संचालित किया गया।
अभियान के दौरान पुलिस टीम ने बिना नंबर प्लेट, बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। कई वाहनों के चालान काटे गए, जबकि कुछ चालकों को चेतावनी देकर छोड़ा गया।
क्राइम इंस्पेक्टर प्रतिभा सिंह ने बताया कि यह अभियान यातायात नियमों के पालन और असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने के उद्देश्य से लगातार चलाया जा रहा है। उन्होंने नागरिकों से नियमों का पालन करने की अपील की, ताकि सड़क दुर्घटनाओं और अव्यवस्था से बचा जा सके।
चेकिंग के दौरान उपनिरीक्षक सोनू चौधरी, अभिषेक प्रताप, पंकज कुमार गौतम, राज गौरव सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
🔗 News Highway — तेज़ और निष्पक्ष खबरों का भरोसेमंद प्लेटफॉर्म
