Bahsuma News | थाना बहसूमा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने मंगलवार को सघन गश्त व चेकिंग अभियान चलाया। अभियान का नेतृत्व थाना प्रभारी प्रतिभा सिंह ने किया। उप निरीक्षक अभिषेक, उप निरीक्षक सोनू कुमार, उप निरीक्षक राकेश कुमार सहित पुलिस टीम पूरी मुस्तैदी के साथ मौजूद रही।
पुलिस टीम ने कस्बे के मुख्य बाजार, बस स्टैंड, भीड़भाड़ वाले इलाकों और संवेदनशील स्थानों पर पैदल गश्त कर सुरक्षा हालात का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान संदिग्ध लोगों की तलाशी ली गई तथा आवश्यक दस्तावेजों की जांच की गई। वाहन चालकों को यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी गई।
थाना प्रभारी प्रतिभा सिंह ने स्थानीय लोगों से बातचीत करते हुए सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तत्काल सूचना देने की अपील की। उन्होंने कहा कि पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए हर समय तत्पर है और ऐसे अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे।
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्रवासियों में सुरक्षा को लेकर विश्वास और अधिक मजबूत हुआ है।

