बहसूमा। मेरठ जिले में साइबर अपराधों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बहसूमा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। थाना बहसूमा की साइबर हेल्प डेस्क टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ठगी का शिकार हुई एक महिला के 19,900 रुपये की पूरी धनराशि वापस कराई है। पीड़िता के खाते से ऑनलाइन ठगों ने यह रकम निकाल ली थी।
यह मामला थाना बहसूमा क्षेत्र के ग्राम सदरपुर निवासी श्रीमती पूनम पत्नी वीरेंद्र से संबंधित है। पीड़िता के PNB बैंक खाते से संदिग्ध ट्रांजैक्शन के जरिए 19,900 रुपये की निकासी की गई थी। घटना के बाद श्रीमती पूनम ने तुरंत राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मामला साइबर पुलिस पोर्टल पर थाने में प्राप्त हुआ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के निर्देश और पुलिस अधीक्षक अपराध व क्षेत्राधिकार पुलिस उपाधीक्षक अपराध मेरठ के पर्यवेक्षण में साइबर ठगी रोकथाम अभियान लगातार चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत बहसूमा पुलिस की साइबर हेल्प डेस्क टीम ने मामला दर्ज होने के बाद तुरंत बैंकों से संपर्क कर संबंधित खाते और ट्रांजैक्शन को समय पर फ्रीज कराया।
इसके उपरांत टीम ने समन्वय स्थापित करते हुए पूरी धनराशि को रिकवर कर पीड़िता के खाते में शत-प्रतिशत रकम वापस कर दी। शुक्रवार को खाते में पैसे वापस आने पर श्रीमती पूनम ने बहसूमा पुलिस और साइबर हेल्प डेस्क टीम का आभार व्यक्त किया।
कार्रवाई के दौरान साइबर टीम में महिला उपनिरीक्षक कोमल, उपनिरीक्षक राज गौरव और महिला हेड कांस्टेबल रीना बटार मौजूद रहीं। पुलिस टीम की त्वरित कार्रवाई और सजगता से पीड़िता को आर्थिक नुकसान से बचाया जा सका।
बहसूमा पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी ऑनलाइन कॉल, लिंक या अनजान संदेशों पर विश्वास न करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना 1930 पर दें।
