बहसूमा पुलिस ने बीएनएस एक्ट के वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार, 32 बोर की नाजायज पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद

बहसूमा, मेरठ। अपराधियों पर सख़्त कार्रवाई के तहत बहसूमा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बीएनएस एक्ट में वांछित चल रहे आरोपी शुभम पुत्र रफल, निवासी ग्राम करीमपुर, थाना बहसूमा (उम्र लगभग 26 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से 32 बोर की नाजायज पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है, जो घटना में प्रयुक्त बताया जा रहा है।

गिरफ्तारी कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ द्वारा चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मेरठ एवं क्षेत्राधिकारी मवाना के निर्देशन में की गई। बहसूमा पुलिस ने आरोपी को मुकदमा संख्या 217/2025, धारा 109(1), 351(2)/352 बीएनएस के मामले में पकड़ा है।

घटना का विवरण

पुलिस के अनुसार दिनांक 17 नवंबर 2025 को आरोपी शुभम ने वादी के मुख्य द्वार पर आकर

  • वादी और उसके परिवार के साथ गाली-गलौज की,
  • दरवाजा खुलवाकर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की,
  • वादी द्वारा गेट बंद कर लेने पर भी हत्या की धमकी देकर मौके से फरार हो गया।

इस घटना पर थाना बहसूमा में मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोप गंभीर होने के कारण मुकदमे में अब 3/25/27(1) आर्म्स एक्ट की भी बढ़ोतरी की गई है।

गिरफ्तार आरोपी को अब माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तारी करने वाली टीम

गिरफ्तारी में ये पुलिसकर्मी शामिल रहे—

  • उपनिरीक्षक सोनू कुमार
  • उपनिरीक्षक उदयपाल सिंह
  • कांस्टेबल संजू

पुलिस प्रशासन का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनी रहे।