बहसूमा में ओवरलोड गन्ना वाहनों का आतंक; 24 घंटे सड़कों पर मौत का सफर, हर पल हादसे का खतरा

मेरठ के बहसूमा में ओवरलोड गन्ना वाहनों का आतंक बढ़ा। 24 घंटे असुरक्षित ढुलाई, कंडम ट्रक और ट्रॉली सड़कों पर दौड़ रही, हर पल बड़े हादसे का खतरा।

बहसूमा (मेरठ)। कस्बा बहसूमा में ओवरलोड गन्ना वाहनों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। जगह-जगह 24 घंटे असुरक्षित तरीके से गन्ने की ढुलाई हो रही है। कंडम हो चुके ट्रक और ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉलियां सड़कों पर मौत बनकर दौड़ रही हैं, जिससे हर वक्त गंभीर हादसे का खतरा बना रहता है। सबसे हैरानी की बात यह है कि पुलिस और परिवहन विभाग की टीमें इन पर पूरी तरह मेहरबान नजर आ रही हैं। न तो ओवरलोडिंग पर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है और न ही चालान काटे जा रहे हैं।

गुरुवार को गन्ने से लदी दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के कारण एक बाइक और एक कार हादसे का शिकार होते-होते बच गईं। गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया, लेकिन इसके बाद भी संबंधित विभागों ने कोई संज्ञान नहीं लिया, जिससे स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है।

नगर के कैलाशपुरी, मेन बाजार व आसपास के क्षेत्रों में रोजाना ओवरलोड गन्ना वाहन दौड़ते दिखते हैं। इनसे रास्ते में गन्ना गिरता रहता है, जिससे फिसलने और टकराने की घटनाओं की आशंका बनी रहती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि परिवहन विभाग की कथित मेहरबानी के चलते जर्जर व कंडम ट्रकों से भी ढुलाई कराई जा रही है। कई बार तो पुलिस व परिवहन विभाग कागजात तक चेक नहीं करते।

गन्ना खरीद केंद्रों से बड़े खुले ट्राले और ओवरलोड ट्रक बनाए जा रहे हैं, जिनमें 400 क्विंटल से भी अधिक गन्ना भरा जाता है। जबकि नियमों के अनुसार इतनी भारी क्षमता वाली ढुलाई प्रतिबंधित है। इसके बावजूद प्रशासनिक लापरवाही जारी है।

स्थानीय नागरिकों ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो कोई बड़ा हादसा कभी भी हो सकता है। लोगों ने पुलिस और परिवहन विभाग से तत्काल अभियान चलाकर ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने और जिम्मेदार अधिकारियों पर भी कार्रवाई की मांग की है।