बहसूमा में हर घर जल योजना बनी मुसीबत, उखड़ी सड़कों से लोग परेशान

बहसूमा (मेरठ): कस्बा बहसूमा में हर घर जल योजना के तहत पाइप लाइन डालने के दौरान सड़कों को जगह-जगह से खोद दिया गया था। महीनों बीत जाने के बावजूद अब तक सड़क की मरम्मत नहीं की गई है, जिससे कस्बावासियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि टूटी सड़कों और उड़ती धूल की वजह से ग्राहकों का आना-जाना काफी कम हो गया है। वहीं, राहगीरों को कीचड़ और गड्ढों से होकर गुजरना पड़ रहा है। बारिश के दौरान हालात और भी बदतर हो जाते हैं।

ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द सड़कों की मरम्मत कराने की मांग की है। उनका कहना है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

इस मुद्दे पर नगर पंचायत अध्यक्ष सचिन सुकड़ी ने बताया कि,

“जल निगम की ओर से जल्द ही कस्बे में खराब सड़कों की मरम्मत कराई जाएगी। लोगों की समस्या को प्राथमिकता पर हल किया जाएगा।”