बहसूमा गौशाला बैठक: व्यापार मंडल का प्रतिनिधिमंडल चेयरमैन व ईओ से मिला, सुधार कार्यों पर मिला आश्वासन

बहसूमा (मेरठ)। सोमवार को बहसूमा व्यापार मंडल बहसूमा मेरठ का एक प्रतिनिधिमंडल नगर पंचायत कार्यालय पहुँचा, जहाँ नगर पंचायत मार्केट स्थित गौशाला के सुचारू संचालन, रखरखाव और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर नगर पंचायत चेयरमैन सचिन कुमार सुकड़ी और अधिशासी अधिकारी से विस्तृत चर्चा की गई। व्यापारियों ने गौशाला में मौजूद मौजूदा समस्याओं और सुधार की जरूरतों को विस्तार से अधिकारियों के सामने रखा।

बैठक के दौरान नगर पंचायत चेयरमैन एवं अधिशासी अधिकारी ने गौशाला में सुधार के लिए कई महत्वपूर्ण आश्वासन दिए। इनमें गौशाला में पशुओं के खूंटों के नवीनीकरण, चारे के लिए खोर एवं भूसा शेड के तीन सेटों का निर्माण या मरम्मत, तथा गौशाला में तैनात कर्मचारियों को बेहतर देखरेख और जिम्मेदारी के साथ कार्य करने के निर्देश शामिल हैं। भविष्य में गौशाला की समुचित देखभाल सुनिश्चित करने के लिए व्यापार मंडल के पदाधिकारी विनीत गोयल और आशीष सिघल को निरीक्षण एवं समन्वय की जिम्मेदारी भी प्रदान की गई।

बैठक के पश्चात व्यापार मंडल का प्रतिनिधिमंडल गौशाला परिसर भी पहुँचा और प्रत्यक्ष निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की वास्तविक स्थिति का आकलन किया। निरीक्षण के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने आवश्यक सुधारों को तुरंत लागू करने की आवश्यकता पर बल दिया और अधिकारियों द्वारा किए गए आश्वासनों पर शीघ्र कार्रवाई की उम्मीद जताई। इस अवसर पर रविंद्र अग्रवाल, महेश अजराडिया, नवनीत महेश्वरी, विनीत गोयल, विपुल अग्रवाल, आशीष सिघल सहित कई व्यापारी बंधु उपस्थित रहे।