गन्ना लदे ओवरलोड वाहनों और अतिक्रमण से बहसूमा में दिनभर जाम, लोगों में बढ़ा रोष

बहसूमा। कस्बे में गन्ना लदे ओवरलोड वाहनों और अतिक्रमण के कारण रोजाना जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिम्मेदार अधिकारी स्थिति से अवगत होने के बावजूद समस्या पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं, जिसके चलते अव्यवस्था लगातार बढ़ती जा रही है।

पेराई सत्र शुरू होने के बाद गन्ना से भरे ओवरलोड ट्रक और ट्रैक्टर-ट्रॉली दिनभर मुख्य मार्ग पर जाम का कारण बन रहे हैं। पहले से ही मुख्य सड़क के दोनों ओर दुकानदारों और रेहड़ी वालों द्वारा किए गए अतिक्रमण से रास्ता तंग हो चुका है। ऐसे में भारी वाहनों के आने-जाने से पूरा कस्बा जाम से जूझ रहा है। कई बार वाहन सड़क के बीचों-बीच फंस जाते हैं, जिससे घंटों यातायात बाधित रहता है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि गन्ना लदे वाहनों का संचालन दिन के बजाय रात में किया जाए, तो दिनभर लगने वाले जाम से राहत मिल सकती है। सोमवार को भी पूरे दिन बहसूमा नगर में ओवरलोड वाहनों और अतिक्रमण के चलते जाम की स्थिति बनी रही, जिसके कारण स्कूली बच्चों, मरीजों और दैनिक यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

लगातार बढ़ रही इस समस्या और प्रशासनिक उदासीनता को लेकर नगरवासियों में रोष व्याप्त है। लोगों ने जल्द समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।