बहसूमा (मेरठ): कस्बे के मुख्य बाजार में शुक्रवार देर रात चोरों ने तांडव मचाते हुए एक ही रात में चार दुकानों के ताले तोड़ डाले। चोर हजारों रुपये नकद और सामान चुराकर फरार हो गए। शनिवार सुबह जब दुकानदार अपनी दुकानों पर पहुंचे तो चोरी की वारदात का पता चला, जिसके बाद बाजार में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर भारी भीड़ एकत्र हो गई।
क्राइम इंस्पेक्टर प्रतिभा सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए, वहीं सीओ मवाना पंकज लवानिया ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की। उन्होंने बताया कि पीड़ित दुकानदारों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर चोरों की तलाश में जुटी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के अनुसार, चोरों ने सबसे पहले सुभाष जैन की ‘जैन ब्रदर्स’ दुकान में घुसकर दीवार तोड़ दी और गल्ले में रखे लगभग चार हजार रुपये उड़ा लिए। इसके बाद मनोज पुत्र महेंद्र की ‘महेंद्र पकौड़ी वाले’ नाम की दुकान से एक गैस सिलेंडर और दस हजार रुपये चोरी कर लिए। चोरों ने बिल्लू पुत्र श्याम पाल की ‘लवी गिफ्ट सेंटर’ और विपुल प्रोविजनल स्टोर में भी चोरी का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए।
घटना से नाराज व्यापारियों ने थाने पहुंचकर जमकर विरोध जताया और चोरी हुए नगद व सामान की बरामदगी की मांग की। व्यापारियों का कहना है कि आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं से बाजार में असुरक्षा का माहौल बना हुआ है।
सीओ मवाना पंकज लवानिया ने भरोसा दिलाया कि पुलिस टीम सक्रिय है और जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर चोरी का खुलासा किया जाएगा।

