बहसूमा में तेज रफ्तार वर्ना कार ने स्विफ्ट डिज़ायर को पीछे से जोरदार टक्कर मारी। दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त, पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू। पढ़ें पूरी खबर।
बहसूमा। कस्बा बहसूमा क्षेत्र में बुधवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब तेज रफ्तार वर्ना कार UP16CN3873 ने आगे चल रही स्विफ्ट डिज़ायर UP15CZ7070 को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि सड़क पर अचानक ब्रेक लगने की वजह से वर्ना चालक अपनी कार को नियंत्रित नहीं कर पाया और सीधा स्विफ्ट डिज़ायर में जा भिड़ा।
टक्कर इतनी भीषण थी कि स्विफ्ट डिज़ायर का पिछला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि वर्ना कार का अगला हिस्सा भी बुरी तरह टूटकर चकनाचूर हो गया। हादसे के बाद दोनों गाड़ियों के ड्राइवर घबरा गए और मौके पर राहगीरों की भीड़ जुट गई।
राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद बहसूमा पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिस टीम ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे लगवाया और जाम हटवाकर यातायात सामान्य कराया। हादसे के कारण कुछ समय के लिए सड़क पर आवागमन बाधित रहा।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसे में कोई गंभीर चोट नहीं आई है, लेकिन दोनों वाहनों को भारी नुकसान पहुँचा है। पुलिस ने दोनों गाड़ियों के नंबर दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
