आवारा बैलों का आतंक: बहसूमा के वार्ड नंबर 4 में बढ़ा खतरा, एक घायल

आवारा बैलों का आतंक: बहसूमा के वार्ड नंबर 4 में बढ़ा खतरा, एक घायल

बहसूमा (मेरठ)। कस्बे के हंसापुर रोड स्थित वार्ड नंबर 4 में आवारा बैलों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। आए दिन बैल राहगीरों पर हमला कर रहे हैं, जिससे क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि लगभग प्रतिदिन किसी न किसी व्यक्ति को आवारा बैल टक्कर मार देते हैं और कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

शुक्रवार सुबह वार्ड नंबर 4 निवासी कलवा को एक आवारा बैल ने अचानक जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि आवारा बैलों के झुंड सड़क पर घूमते रहते हैं, जिससे बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को सबसे अधिक खतरा बना रहता है। कई बार शिकायत करने के बावजूद समस्या का स्थायी समाधान नहीं हो सका है।

क्षेत्रवासियों ने नगर पंचायत प्रशासन से मांग की है कि आवारा बैलों को जल्द से जल्द पकड़कर गौशालाओं में भेजा जाए, ताकि किसी बड़े हादसे से बचा जा सके।

इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष सचिन सुकडी से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि जल्द ही अभियान चलाकर आवारा पशुओं को पकड़कर गौशाला भेजने की कार्रवाई की जाएगी।