तेज रफ्तार ने फिर ली लापरवाही की परीक्षा, सड़क हादसे ने पांच परिवारों को दहला दिया। बहसूमा के हरियाली पेट्रोल पंप के पास रोडवेज बस और थ्री व्हीलर की भिड़ंत में पांच लोग घायल हो गए। तीन की हालत गंभीर होने पर मेरठ रेफर किया गया। पुलिस ने बस कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पूरी खबर पढ़ें News Highway पर।
बहसूमा। बृहस्पतिवार सुबह बहसूमा थाना क्षेत्र के रामराज चौकी अंतर्गत हरियाली पेट्रोल पंप के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां उत्तराखंड नंबर की तेज रफ्तार रोडवेज बस ने थ्री व्हीलर को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में थ्री व्हीलर में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही डायल 112 और रामराज चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तत्काल सभी घायलों को हस्तिनापुर सीएचसी भिजवाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीन गंभीर घायलों को मेरठ रेफर कर दिया गया।
रामराज चौकी इंचार्ज जगतपाल सिंह ने बताया कि हादसा सुबह उस समय हुआ जब रोडवेज बस अचानक थ्री व्हीलर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक व्यक्ति का पैर तक कट गया। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में शामिल रोडवेज बस को कब्जे में लेकर चौकी पर खड़ा कर दिया गया है और हादसे की जांच की जा रही है।
