बहसूमा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के आदेश, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी मवाना के पर्यवेक्षण में अपराध नियंत्रण एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चल रहे अभियान के तहत बहसूमा थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चोरी के मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लगभग 25 मीटर चोरी का तार (केबिल) बरामद किया है।
थाना बहसूमा में पंजीकृत मु0अ0सं0-234/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस के अंतर्गत दर्ज चोरी के मामले में वांछित अभियुक्त राज उर्फ राजकुमार पुत्र मनोज कुमार, निवासी मोहल्ला आशारामपुरी, रामराज थाना बहसूमा, जनपद मेरठ को पुलिस टीम ने दबिश देकर गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके पास से चोरी किया गया तार बरामद किया गया।
पुलिस के अनुसार, अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी रहा है। उसके विरुद्ध पूर्व में भी मु0अ0सं0-100/2025 धारा 137(2) बीएनएस सहित चोरी से जुड़ी कार्रवाई दर्ज है। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए उसे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक धर्मवीर सिंह, उप निरीक्षक जगतपाल सिंह एवं कांस्टेबल सुधीर कुमार (2557) शामिल रहे। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि क्षेत्र में अपराधियों के विरुद्ध अभियान आगे भी जारी रहेगा और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
